पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल में कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊहल के अनुअल फंक्शन में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों को सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अलावा बमसन क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर एक डिग्री कॉलेज खोलने की अनुशंसा भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से की जाएगी, ताकि दूरदराज क्षेत्रों से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके।
'सुजानपुर को शिक्षा का हब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'
राजेंद्र राणा ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी राष्ट्र के भविष्य की नींव होते हैं । विद्यार्थी कल के जागरूक नागरिक हैं और देश के भावी निर्माता हैं लिहाजा अध्यापकों के कंधों पर उनमें अच्छे संस्कार और नैतिक शिक्षा देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने में कोई कसर शेष नहीं रखी जाएगी। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊहल में प्रयोगशाला के लिए चार कमरे बनाने के अलावा साइंस ब्लॉक बनाने की भी घोषणा की।
मेधावी विद्यार्थियों को बांटे गए पुरस्कार
उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की ओर टौणी देवी स्कूल कमेटी द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने की भी घोषणा की।
राज्य के चौमुखी विकास के प्रति कृत संकल्प
उन्होंने कहा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और इस विधानसभा क्षेत्र को बुलंदियों तक ले जाना उनका मिशन है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के चौमुखी विकास के प्रति कृत संकल्प है और जनता से किए गए हर वायदे को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के साथ ही प्रदेश सरकार ने अपना पहला वायदा पूरा कर दिखाया है, जिससे हजारों कर्मचारी लाभान्वित होंगे और उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.