पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा बोले-:विधानसभा में शिक्षा-स्वास्थ्य का नेटवर्क किया जाएगा सुदृढ़; टैलेंटेड बच्चों को मंच उपलब्ध कराएं टीचर्स

सुजानपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
स्टूडेंट्स को सम्मानित करते विधायक राजेंद्र राणा। - Money Bhaskar
स्टूडेंट्स को सम्मानित करते विधायक राजेंद्र राणा।

हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य का नेटवर्क और सुदृढ़ किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्टूडेंट्स
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्टूडेंट्स

पटलांदर और कक्कड़ के 2 स्कूलों के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे विधायक राणा ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य आज के जीवन के 2 महत्वपूर्ण पहलू हैं। उन्होंने दोनों स्कूलों के मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कारों से भी नवाजा। दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल ने स्कूल स्टाफ और इलाके के गणमान्य लोगों के साथ MLA राणा का स्वागत किया। कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया जाएगा।

MLA राजेंद्र राणा का स्वागत करते शिक्षकगण।
MLA राजेंद्र राणा का स्वागत करते शिक्षकगण।

दोनों स्कूलों को दिए 11-11 हजार रुपए
उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में बहुत टैलेंट है। शिक्षकों को बच्चों के टैलेंट में निरंतर निखार लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए और उन्हें मंच उपलब्ध करवाना चाहिए। इस अवसर पर दोनों स्कूलों के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दोनों स्कूलों के बच्चों के लिए 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

लोगों को संबोधित करते MLA राजेंद्र राणा।
लोगों को संबोधित करते MLA राजेंद्र राणा।

लोगों की समस्याएं भी सुनीं
राजेंद्र राणा ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं और उपस्थित अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित समाधान तथा उन पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। राजेंद्र राणा ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की अपनी सरकार है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पूरी मुस्तैदी से अमलीजामा पहनाया जाएगा। विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...