पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल CM सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में फैले डायरिया पर अब सियासत भी गरमाने लगी है। जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री और APMC के पूर्व चेयरमैन अजय शर्मा ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में पिछले 1 हफ्ते से डायरिया फैल रहा है। 1000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन सरकार मरीजों की कोई सुध नहीं ले रही है।
डिप्टी CM औपचारिकता निभाकर चले गए
अजय ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को सही ढंग से उपचार नहीं मिल रहा है। एक हफ्ते के बाद भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आनन-फानन में हमीरपुर का दौरा करके सरकारी औपचारिकता पूरी करके शिमला लौट गए हैं। किसी मरीज का हाल चाल पूछने गांव तक नहीं गए। मुख्यमंत्री के हमीरपुर जिला के दौरे की तैयारियों में सारा प्रशासन व्यस्त है।
पानी के टैंकों की साफ सफाई कराई जाए
अजय ने मांग की है कि पीड़ित लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिएं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाएं कि चिकित्सा अधिकारी लगातार बीमारी की चपेट में आए गांव में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करें। जल भंडारण टैकों की समय-समय पर सफाई करवाने की व्यवस्था की जाए, ताकि जिले के लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई लापरवाही न बरती जा सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.