पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रोहतक का सन्नी सुसाइड मामला:आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ASP ऑफिस के बाहर धरना, इंसाफ के लिए ठोकरे खा रहा परिवार

रोहतक6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में रोहतक के महम में स्कूल संचालिका सहित अन्य से तंग होकर सन्नी द्वारा सुसाइड करने के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके कारण परिवार वालों में रोष है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार वालों व क्षेत्रवासियों ने महम ASP ऑफिस के बाहर धरना दिया।

महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य
महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य

रात के समय कड़ाके की ठंड में भी परिवार वाले धरने पर बैठे रहे। वहीं क्षेत्रवासी भी न्याय की मांग को लेकर डटे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। धरने पर बैठे पीड़ित मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य
महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य

एक माह में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
मृतक सन्नी के ताऊ के लड़के साहिल ने बताया कि करीब एक माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि सन्नी ने पूरी घटना सुसाइड नोट में भी लिखी हुई थी। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण बुधवार शाम को महम में विरोध प्रदर्शन किया और नई कोर्ट महम में धरने पर बैठ गए।

गिरफ्तारी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना
साहिल ने कहा कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। सन्नी को इंसाफ मिलना चाहिए। पूरा परिवार इंसाफ के लिए ठोकरे खा रहा है। कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। धरने पर सन्नी के पिता सतीश छाबड़ा व सन्नी की पत्नी प्रियंका सहित अन्य बैठे।

महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य
महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य

षड्यंत्र के तहत पैसे ऐंठने का आरोप
महम निवासी प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अक्तूबर को उसके पति सन्नी ने बताया था कि महम की ही एक महिला ने उसे षड्यंत्र के तहत फंसाया है। जो कई लाख रुपए ऐंठ चुकी है। उसने पैसे वापस करने के लिए घर बुलाया है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसका पति उक्त महिला के घर जाने के लिए निकला। 2 घंटे तक सन्नी घर वापस नहीं लौटा।

आरोपी महिला ने नहीं खोला था गेट
जिसके बाद प्रियंका खुद उक्त महिला के घर गई, लेकिन वहां पर महिला ने गेट नहीं खोला। इसके बाद अपनी चाची को साथ लेकर उसके घर गई। जब महिला ने गेट नहीं खोला तो उसके पति से संपर्क किया। फोन करके गेट खोलने के लिए कहा। कुछ देर बार गेट खुला तो उक्त महिला ने दुर्व्यवहार किया। यहां तक कि महिला ने वहां पर सन्नी होने की बात को ही नकार दिया। जबकि महिला के घर से लड़ाई की आवाज आ रही थी।

महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य
महम एएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सन्नी के परिजन व अन्य

सन्नी का बहन के पास आया फोन
प्रियंका ने कहा कि करीब एक-डेढ़ बजे उसकी ननद सोनम के पास सन्नी का फोन आया था। जब सन्नी उक्त महिला के घर पर ही था। सन्नी कह रहा था कि उस महिला ने आज भी उसे देखा दिया। जिसके कारण वह जहरीला पदार्थ सल्फास पीने को मजबूर है। पत्नी व बच्चों का ध्यान रखना था, लेकिन मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। इसके बाद सन्नी ने खुद परिवार से माफी मांगते हुए फोन काट दिया।

अलमारी से मिला था सुसाइड नोट
प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने घर के कमरे में अलमारी में जरूरी दस्तावेज देख रही थी तो वहां एक सुसाइड नोट भी मिला। साथ ही गोल्ड लोन के दस्तावेज भी थे। 7 पेज के सुसाइड नोट में 7 लोगों के नाम थे। इस घटना के बाद लोगों ने सन्नी की मौत पर पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर रोड पर जाम भी किया था।