पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकेंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार की आज से शुरू की गई चिर आयु योजना स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम है। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार की योजना है।
मंत्री गुर्जर सोमवार को योजना के विस्तार के शुभारंभ पर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण करते हुए संबोधित कर रहे थे। जिला मुख्यालय सहित उपमंडल बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि लाभपात्रों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किए। गुर्जर ने कहा कि योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष आय वाले अंत्योदय परिवार लाभपात्र होंगे। इसमें 5 लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक लाभार्थियों को अब तक 18 करोड़ रुपए का क्लेम दिया जा चुका है। वहीं योजना के तहत अब तक पूरे जिला में 48 हजार कार्ड बन चुके हैं और सवा लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित विभागीय स्तर पर है।
जिला में प्रदेश सरकार के पैनल पर 21 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें 2 सरकारी अस्पताल 19 अस्पताल प्राइवेट हैं। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर का पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, पूर्व मंत्री जसवंत बावल, सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार, राजेंद्र कुमार, कृष्ण पंवार व महेंद्र सिंह मौजूद रहे। इधर, बावल में कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बावल संजीव कुमार, उपप्रधान नगर पालिका अर्जुन चौकन, अमरजीत सिंह मंडल अध्यक्ष बावल, डीसीएमओ विजय प्रकाश, डा. इंद्रजीत सिंह, राम सिंह सामरिया, जयवीर योगी, कुलदीप चौहान, पार्षद रमेश, देवेंद्र, रोहताश नंबरदार सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.