पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जागरुकता अभियान:तकनीकी विकास के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ा, सावधानी बरतें इंटरनेट यूजर्स

रेवाड़ी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर की एजुकेशनल टेक्नोलॉजी विंग के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में साइबर सेफ्टी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के इतिहास प्रवक्ता व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष हसला अनिल कुमार व मनोविज्ञान प्रवक्ता दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर सेफ्टी संबंधी जानकारी साझा करते हुए विस्तार से बताया कि विद्यार्थी कैसे अपनी ईमेल आईडी, सोशल नेटवर्किंग आईडी, अपने कंप्यूटर लैपटॉप टैब तथा मोबाइल व अन्य उपकरणों को सुरक्षित रख सकते हैं।

दोनों एक्सपर्ट्स ने बताया कि जैसे-जैसे तकनीक में नए-नए विकास हो रहे हैं वैसे वैसे ही साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराध करने वाले हैकर्स नए-नए हथकंडे अपनाकर ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे हैं। जाने अनजाने जानकारी के अभाव में हम लोग इनकी ठगी का शिकार हो जाते हैं, उन्होंने छात्रों से अपील की कि खुद भी जागरूक बनते हुए अपने घर परिवार व आस-पड़ोस को भी साइबर ठगी के बारे में जागरूक करें।

उन्होंने बताया कि कभी भी अपने पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें। प्रवक्ताओं ने बताया कि इंटरनेट एडिक्शन के क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचा जाए। इंटरनेट एडिक्शन के कारण एक नए मनोरोग फोमो (फीयर आफ मिसिंग आउट) के भी लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय मुखिया पंकज यादव, राजेश यादव, सरिता, हरीश कुमार, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, सुमन व सरोज आदि मौजूद रहे।