पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपानीपत जिले में दो दिन से खूब बारिश हो रही है, जिससे चारों ओर जलभराव हो गया। इससे लोगों के हाल बेहाल हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है कि अभी अगले 48 घंटे तक बारिश होगी। शुक्रवार को भी सुबह से ही बारिश हो रही है। शहर के पॉश एरिया जलमग्न हैं। शुक्रवार दोपहर तक पानीपत में 25 MM से भी ज्यादा बारिश हुई है।
इसराना में हुई बारिश सबसे ज्यादा मुसीबत बन रही। रातभर से झमाझम बारिश हो रही है। नेशनल हाईवे पर खादी आश्रम के बाहर खूब पानी भर गया है। यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। उन्हें परेशान होते देख ट्रैफिक पुलिस रेनकोट पहन कर बारिश के पानी में उतर गई। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाते हुए जाम की स्थिति बनने से बचाई।
अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा
पानीपत के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हर जगह पानी ही पानी नजर आ रह है। सनौली रोड सबसे बड़ी परेशानी बन गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। नगर निगम ने दावे किए थे कि शहर में कहीं भी जलभराव नहीं होने देंगे। इसके बावजूद पानी भर गया। दिल्ली से मंगवाई गई 4 मशीनें भी शहर को डूबने से नहीं बचा सकीं। सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या GT रोड व असंध रोड, पुराना इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-29 व तहसील कैंप का एरिया पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
बारिश में स्कूली बच्चे भी हुए परेशान
तेज बारिश होने के कारण स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस भी समय पर बच्चों को लेने नहीं पहुंच सकी। कई बच्चे घरों में ही रहे। बारिश के कारण जीटी रोड पर जलभराव की समस्या रही, जिसके कारण लंबा ट्रैफिक जाम रहा। खादी आश्रम से गोहाना मोड सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहा। सुबह से ही लोग जाम में फंसे हैं। ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यहां-यहां हुआ जलभराव
तहसील कैंप, कच्चा कैंप, सेक्टर 11-12, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, सनौली रोड, ऊझा रोड, गीता कालोनी, किशनपुरा के अलावा सेक्टर 29 पार्ट वन, पार्ट टू, सेक्टर 25 समेत अनेक जगहों पर जलभराव हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.