पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पानीपत सड़क हादसे में चालक की मौत:मतलौडा से घर लौट रहा था; नोहरा मोड़ के पास ट्रक ने मारी टक्कर

पानीपतएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सुभाष (फाइल फोटो) । - Money Bhaskar
सुभाष (फाइल फोटो) ।

हरियाणा के पानीपत जिले में असंध रोड पर एक हादसा हो गया है। एक ट्रक चालक ने इको वैन चालक को टक्कर मार दी। हादसे में इको वैन चालक की मौत हो गई। वहीं आरोपी हादसे के बाद तुरंत मौके से फरार हो गया।

मृतक सवारियों को छोड़कर गांव मतलौडा से अपने गांव बिंझौल जा रहा था। हादसा नोहरा मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक तीन बच्चों का पिता था, जिनमें से एक ही शादीशुदा है।

राहगीर ले गए थे सिविल अस्पताल

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में पंकज ने बताया कि वह गांव बिंझौल का रहने वाला है। उसके पिता सुभाष (52) गाड़ी चालक थे। बीती रात पिता मतलौडा से गांव की ओर आ रहे थे। जब वह नोहरा मोड़ असंध रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता की गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी।

हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में पिता को राहगीर सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चैकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।