पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Haryana
  • Mata Mansa Devi Temple Area 'Holi Complex'; Liquor Shop Closed; Shrine Board Run Sanskrit College Being Built In The Campus

हरियाणा में मनसा देवी मंदिर एरिया शराब मुक्त होगा:सरकार का ठेके बंद करने का फैसला; संस्कृत कॉलेज श्राइन बोर्ड चलाएगा

चंडीगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मौजूदा समय में जो ठेके वहां पर हैं, उन्हें भी कहीं ओर आवंटित किया जाएगा। - Money Bhaskar
मौजूदा समय में जो ठेके वहां पर हैं, उन्हें भी कहीं ओर आवंटित किया जाएगा।

पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर के क्षेत्र को 'होली कॉम्पलेक्स' बनाया जाएगा। मंदिर के निर्धारित क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा। मंदिर क्षेत्र से करीब 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।

इसके साथ-साथ मौजूदा समय में जो ठेके वहां पर हैं, उन्हें भी कहीं ओर आवंटित किया जाएगा। हरियाणा सचिवालय में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में CM मनोहर लाल ने ये फैसले लिए।

श्राइन बोर्ड चलाएगा कॉलेज
बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि श्री माता मनसा देवी परिसर में बन रहे संस्कृत कॉलेज को श्राइन बोर्ड ही चलाएगा। इस कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति, उनका वेतन व विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस श्राइन बोर्ड द्वारा ही तय की जाएगी। CM ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए यह एक अनूठी पहल है।

हरियाणा सचिवालय में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में CM मनोहर लाल के साथ विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
हरियाणा सचिवालय में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में CM मनोहर लाल के साथ विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

अंत्योदय स्कीम के तहत मिलेगा वजीफा
श्राइन बोर्ड की बैठक के दौरान CM ने फैसला लिया कि अंत्योदय स्कीम के अंतर्गत छात्रों को कौशल विकास के लिए वजीफा दिया जाएगा। इसमें पंचकूला के 1 लाख 80 हजार रुपए आय वाले परिवारों के 1 हजार बच्चों को कौशल विकास के लिए 3 हजार रुपये महीना की राशि बतौर वजीफा दी जाएगी।

वृद्धाश्रम चलाने का बनेगा प्लान
CM मनोहर लाल ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बन रहे वृद्धाश्रम की इमारत लगभग तैयार हो गई है। इसके संचालन के लिए बोर्ड को जल्द से जल्द कोई प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इसे प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। उन्होंने इस वृद्धाश्रम के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए भी मंजूरी दी।

खबरें और भी हैं...