पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका किसानों के पक्ष में आए हैं। खेमका ने केंद्र सरकार से किसानों को बोनस देने की मांग की है। खेमका ने कहा कि गेहूं निर्यात प्रतिबंधित करने से देश में गेहूं की उपलब्धता बढ़ेगी और घरेलू कीमतें गिरेंगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ है, परंतु हमारे किसानों को हानि होगी। गेहूं की सरकारी खरीद पर हमारे किसानों को बोनस देना क्या उचित नहीं है?
बता दें कि आईएएस अशोक खेमका समय-समय पर ट्वीट करके अपनी बेबाक राय रखते हैं। आईएएस संजीव वर्मा ने उनके खिलाफ हरियाणा वेयर हाउसिंग कोर्पोरेशन में दो मैनेजरों की नियुक्ति में अनियमितताओं को लेकर एफआईआर करवाई है, जिसके खिलाफ वे कोर्ट में चले गए हैं। उनके आने वाले समय में राजनीति में जाने की चर्चा भी चलती रहती है।
मंडियों में गिरे दाम
वहीं स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि गेहूं के निर्यात बैन का नुकसान एक्सपोर्टर को तो नहीं हुआ। अमेरिका की घुड़की और बड़े व्यापारियों के दबाव में सरकार ने घुटने टेक दिए, लेकिन किसानों को धक्का जरूर लगा। बैन से मंडियों में दाम 100 से 200 रुपए तक गिर गए। किसानों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.