पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरियाणा के स्कूलों में अब बच्चे मेज-कुर्सी पर बैठकर पढ़ा करेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 1.41 लाख ड्यूल डेस्क का ऑर्डर दिया है। इस कार्य पर सरकार 95 करोड़ रुपया खर्च करेगी। पहले फेज में 31 जनवरी 2023 तक यह डेस्क सभी संबंधित स्कूलों में पहुंचा दिए जाएंगे। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने यह जानकारी दी है।
22 जिलों के सभी स्कूलों को मिलेगा फायदा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलों के 26 खंडों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए ड्यूल डैस्क खरीदे जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 31 दिसंबर तक 23 खंडों के विद्यालयों में ड्यूल डेस्क पहुंचाने के लिए आर्डर जारी कर दिया जाएगा, जबकि शेष 60 खंडों के स्कूलों में इन्हें वर्ष 2023 तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
किस कक्षा को कितनी मिलेंगे ड्यूल डेस्क
कंवरपाल ने बताया कि राज्य के 26 खंडों के विद्यालयों में 65501 डेस्क पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए, 36168 डेस्क छठी से आठवीं तक तथा 39208 डेस्क नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्यूल डेस्कों व उनकी मरम्मत के लिए सेकेंडरी विभाग के लिए करीब 17 करोड़ रुपये तथा मौलिक विभाग के लिए करीब 57 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
टेबलेट के सिम इसी माह मिलेंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे जिन विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए हैं, उनको 30 नवंबर तक टेबलेट सिम उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अभी तक राज्य के दसवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 5.28 लाख विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाएं जा चुके हैं। इसके अलावा स्कूलों में चल रहे मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए समय पर कार्य पूरा किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.