पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Haryana
  • Arhtiyas Strike In Haryana; Government Strict, Work Started On Plan B, Procurement Of Crops To Start From October 1

आढ़तियों की हड़ताल से किसान परेशान:हरियाणा सरकार ने प्लान B पर शुरू किया काम;1 अक्टूबर से शुरू होगी फसलों की खरीद

चंडीगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में आढ़तियों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त हो गई है। मंडियों में 1 अक्टूबर से होने वाली खरीफ की फसलों की खरीद जारी रखने के लिए प्लान B पर काम शुरू कर दिया है। CM मनोहर लाल ने अधिकारियों को खरीद की तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

CM ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 2 दिन के भीतर ई-गिरदावरी के डाटा के सत्यापन में जो त्रुटियां हैं, उसे कृषि विभाग, हरसैक के डाटा के साथ मिलान करके सही कराएं। साथ ही अगले 3 दिनों में इस डाटा को ठीक करके उसे पोर्टल पर दर्ज किया जाए।

क्या है सरकार का प्लान B

मंडी आढ़तियों की हड़ताल से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने प्लान B बनाया है। इस प्लान के तहत सरकार अपनी एजेंसियों के जरिए खरीद को पूरा करेगी। सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को खरीद से संबंधित एजेंसियों की लिस्ट बनाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि खरीद के दौरान किसी प्रकार की वित्तीय संकट के हालात न बने इसलिए तैयारी पहले से ही कर ली जाए।

मंडियों पर हेल्प डेस्क पर यह रहेंगे अधिकारी
खरीद के दौरान मंडियों में हेल्प डेस्क पर मार्केटिंग बोर्ड, कृषि व संबंधित विभाग के अधिकारी तैनात होंगे। हेल्प डेस्क पर किसानों की शिकायतों का भी निवारण किया जाएगा।

24 सितंबर तक खुलेगा पोर्टल
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने किसानों को 3 दिन का मौका दिया है। मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल को 3 दिन के लिए खोला गया है। अब छूटे किसान 24 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

भाकियू ( चढूनी ) का जीटी रोड जाम
​​​​​​​
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ग्रुप ने भी आढ़तियों का साथ देने का फैसला किया है। विरोध में आज GT रोड पर यूनियन जाम लगाएगी। इसमें कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर व अन्य जिलों के किसान शामिल होंगे।