पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरियाणा के करनाल के कुंजपुरा के खंड कार्यालय में सोमवार को परिवार उत्थान मेला शुरू हुआ। 18 विभागों ने अपनी योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए हुए हैं। इस मेले में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की स्कीमों का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अन्तोदय परिवार उत्थान मेला शाम 5 बजे तक चलेगा। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीजी शत्रुजीत कपूर ने अवलोकन किया। पहले दिन 400 परिवारों ने हिस्सा लिया। कल मंगलवार के लिए 409 परिवारों को बुलाया गया है। मेला तीन दिनों तक चलेगा।
डीजी शत्रुजीत कपूर ने सभी स्टालों से जानकारी ली। मेले में पहुंचे हुए लोगों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अपने काम को इमानदारी व निष्ठा से निभाएं।
लाभार्थी का मेले में यूं होगा काम
अन्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में सबसे पहले हेल्प डेस्क कक्ष स्थापित किया गया है। यहां से ही लाभार्थी को अपने अनुकूल योजना अथवा स्कीम का चयन कर उसका नाम बताना होगा। लाभार्थी का नाम और पीपीपी आईडी को अन्तोदय सरल पोर्टल पर डालकर एक कॉमन फार्म जनरेट होगा। इसमें लाभ लेने वाली स्कीम और सम्बन्धित विभाग का नाम होगा।
हेल्प डेस्क कक्ष में ही जोनल कमेटी की टीम इसे चैक करेगी। सही नाम और स्कीम को टीक करेगी। यह डाटा एक मोबाइल एप से सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधि के पास प्रेषित किया जाएगा, जो लॉग-इन कर देख लेगा। लाभार्थी का ऑन लाईन भरे हुए के अतिरिक्त ऑफ लाईन फार्म भी होगा। एक वालंटियर लाभार्थी को साथ लेकर सम्बन्धित विभाग के काउंटर पर जाएगा। जहां से व्यक्ति को स्कीमों का लाभ देने की प्रक्रिया पूरी होगी।
इन विभागों ने लगाए हैं स्टाल
स्टालों के लगे हैं बैनर, रखा है लिटरेचर
मेला में भिन्न-भिन्न विभागों द्वारा जो स्टाल लगाए गए है। उनमें बैनर और लिटरेचर डिस्पले किया गया है। सभी अधिकारियों को प्रशासन की ओर से एक टैबलेट भी उपलब्ध करवाया गया है। मेला में आने वाले सभी लाभार्थियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय के हॉल में खाने का इंतजाम किया गया है। उदघोषणाओं के साथ-साथ स्कीमों की जानकारी बताने के लिए ध्वनी व्यवस्था भी रहेगी। उपायुक्त की ओर से कुंजपुरा ब्लॉक के सभी पात्र और पहचाने गए लाभार्थियों को मेला में आने की लिखित सूचना भी भेजी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.