पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरियाणा के करनाल जिले में कोरोना महामारी को लेकर राहत की बात यह है कि मरीज 7 दिन में ठीक हो रहे हैं। अब 2316 एक्टिव मरीज हैं। 9 जनवरी से 15 जनवरी के बीच 7 दिनों में 2374 केस आए हैं यानी 8 जनवरी तक कोरोना पॉजिटिव आए लगभग मरीज ठीक हो चुके हैं। ऐसा ही विभाग के आंकड़े भी बता रहे हैं। 1 जनवरी को 6 नए पॉजिटिव केस आए तो 8 जनवरी को 7 ठीक हुए हैं। इसी तरह 8 जनवरी को 199 मरीज पॉजिटिव हुए तो 15 जनवरी को 194 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई।
1896 सैंपल की आनी है रिपोर्ट
करनाल में आज तक 6 लाख 67 हजार 452 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। पिछले 24 घंटे में 1896 सैंपल लिए गए। आज तक 43 हजार 066 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 40 हजार 190 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 389 नए पॉजिटिव केस मिले तथा 2 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु भी हुई है। जिले में आज तक 560 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
दोबारा सैंपलिंग में रिपोर्ट नेगेटिव
सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा का कहना है कि WHO के अलर्ट और ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी लहर का वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है। ऐसी साबित भी हुआ है। वहीं अब तक 4-5 दिन में संक्रमित ठीक हो रहे हैं। 7 दिन बाद सैंपल लिए जा रहे हैं तो उसी गति से नेगेटिव की रिपोर्ट भी आ रही है। लोगों से अपील है कि मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें, हाथ सैनिटाइज करते रहें और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.