पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। वहीं रिमांड पर चल रहे आरोपी सोनू को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि तत्कालीन कैथल सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा लीक करवाने का मामला सामने आया था। इसमें संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद और नवीन निवासी प्यौदा को आंसर की सहित काबू किया गया था। इस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
81 आरोपियों को गिरफ्तार
मामले में कैथल पुलिस द्वारा सभी 11 ईनामी आरोपियों सहित कुल 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा उक्त मामले में आरोपी धर्मबीर निवासी भगाना जिला हिसार व जगबीर उर्फ सोनू निवासी ठाकरिया जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ दौरान आरोपी धर्मबीर ने कबूल किया कि उसने सोनू निवासी चमारखेडा से बातचीत करके सोनू निवासी उकलाना के माध्यम से नवीन निवासी प्याउ माजरा के पास हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट भेजे थे।
दूसरे आरोपी जगबीर उर्फ सोनू ने कबूल किया कि उसने धर्मबीर निवासी भगाना जिला हिसार के माध्यम से नवीन निवासी प्याउ माजरा से हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर प्राप्त किया था। गहन पूछताछ उपरांत दोनों आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.