पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हिसार में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव संपन्न:71.9 प्रतिशत मतदान, अग्रोहा में सबसे ज्यादा और हांसी द्वितीय खंड में सबसे कम

हिसार6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाेलिंग केंद्र के अंदर  वोट डालने के लिए पहुंचे मतदाता - Money Bhaskar
पाेलिंग केंद्र के अंदर वोट डालने के लिए पहुंचे मतदाता

हिसार में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव आज संपन्न हो गए। हिसार में करीब 71.9 प्रतिशत तक मतदान हुआ हिसार के 9 ब्लॉक में सबसे अधिक मतदान अग्रोहा में 75. 4 में रहा। आदमपुर में 68 प्रतिशत, बरवाला में 72.9, हांसी प्रथम में 71.6, हांसी द्वितीय में 66.6, हिसार प्रथम 72.8, हिसार द्वितीय 73.9, नारनौंद में 70.6, उकलाना में 79 प्रतिशत मतदान हुआ । हालांकि सुबह- सुबह ठंड की वजह से वोटिंग प्रतिशत कम रहा।

चुनावों को लेकर डीसी उत्तम सिंह व एसपी लोकेंद्र सिंह ने ​​​​​​चौधरीवास,चिडौद, कंवारी सहित विभिन्न पोलिंग बूथों का जायजा लेते हुए बताया कि मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के222 पंचायत समिति एवं 30 जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है।

एसपी ने बालसमंद, डाबड़ा, लाडवा, मंगाली, कैमरी, आर्यनगर,धीरणवास,डोभी सहित विभिन्न गांवों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। शाम 6 बजे मतदान केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद केवल उन्हीं मतदाताओं को वोट डालने दी जा रही है, जो मतदान केंद्र के अंदर है। शाम 6 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ। रात तक चुनाव आयोग की वेबसाइट अनुसार मतदान 71 प्रतिशत तक हुआ।

सैनीपुरा गांव में 40 मिनट तक रुका मतदान

सैनीपुरा गांव में मतदान 40 मिनट तक ईवीएम की खराबी के कारण रुका है। इसके बाद ईवीएम बदली गई। नारनौंद के गांव उगालन के बूथ नंबर 81 में मतदान देरी से हुआ। ईवीएम मशीन में तकनीकि गड़बड़ी होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। वहीं बीड बबरान में भी ईवीएम में तकनीकि खामी के कारण मतदान में देरी हुई। शाम 4 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि दोपहर 2 बजे तक 42 प्रतिशत और 1 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

12 बजे तक था 25 प्रतिशत मतदान

हिसार में डीसी उत्तम सिंह, एसपी लाेकेंद्र सिंह और हांसी में एसपी नितिका गहलोत ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों में दोपहर 12 बजे तक 25.4 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 10 बजे तक केवल 7.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके बाद लाइन लगनी शुरू हुई। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। हिसार में जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 148 पुरुष व 95 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

वोट डालने के लिए पहुंचे मतदाता
वोट डालने के लिए पहुंचे मतदाता

जिले के विभिन्न नौ खंडों में पंचायत समिति के 222 वार्ड हैं। इन वार्डों में 871 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 494 पुरुष तथा 377 महिला उम्मीदवार हैं। खंड हिसार प्रथम के 110 उम्मीदवारों में से 60 पुरुष और 50 महिला शामिल है। इसी प्रकार खंड हिसार द्वितीय के 116 उम्मीदवारों में 59 पुरुष और 57 महिला, खंड हांसी प्रथम के 111 उम्मीदवारों में 63 पुरुष 48 महिला, खंड हांसी-द्वितीय के 62 उम्मीदवारों में 33 पुरुष और 29 महिला, खंड अग्रोहा के 87 उम्मीदवारों में 52 पुरुष और 35 महिला, खंड आदमपुर के 95 उम्मीदवारों में 55 पुरुष व 40 महिला, खंड बरवाला के 129 उम्मीदवारों में 79 पुरुष और 50 महिला, खंड उकलाना के 56 उम्मीदवारों में 35 पुरुष और 21 महिला तथा खंड नारनौंद के 105 उम्मीदवारों में 58 पुरुष व 47 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

मतदान केंद्र में वोट डालने जाती वृद्धा
मतदान केंद्र में वोट डालने जाती वृद्धा

25 नवंबर तक धारा-144 लागू
जिले में 22 व 25 नवंबर को होने वाले पंच, सरपंच, पंचायत समिति एवं जिला परिषद पद के चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर जिले में धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश मतदाता स्थल पर 25 नवंबर तक लागू रहेंगे।

मतदान केंद्र में बैठे उम्मीदवारों के एजेंट
मतदान केंद्र में बैठे उम्मीदवारों के एजेंट

मतदाता स्थल पर जनसभा करने एवं 5 या इससे अधिक व्यक्ति के एक साथ खड़े होने पर भी पाबंदी रहेगी। आदेशों की अवहेलना में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरूद्घ भारतीय दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मतदान केंद्र में महिला बच्चे के साथ वोट डालने पहुंची
मतदान केंद्र में महिला बच्चे के साथ वोट डालने पहुंची