पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिसार जिले के तीन स्कूलों में मिशन बुनियाद के तहत चयनित 158 बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए हिसार के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नहर कोठी बरवाला और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल हांसी का चयन किया गया है। इसके लिए गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल में शुक्रवार को एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें एडीसी नीरज, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला साइंस विशेषज्ञ नरेंद्र भाटिया,स्कूल प्रिंसिपल कृष्ण वर्मा उपस्थित थे।
हिसार जिले से मिशन बुनियाद के तहत 158 विद्यार्थियों को चयन किया गया। ये विद्यार्थी नौंवी और दसवीं के हैं। इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सप्ताह में तीन दिन राजकीय मॉडल् संस्कृति स्कूल हांसी, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नहर कोठी बरवाला में पढ़ाया जाएगा। हांसी में नारनौंद, बास के चयनित स्टूडेंट्स पढ़ेंगे। जबकि बरवाला में उकलाना, अग्रोहा के बच्चे पढ़ाई करेंगे। जबकि हिसार के स्कूल में आदमपुर, हिसार खंड प्रथम और द्वितीय के चयनित बच्चे पढ़ेंगे। तीन दिन ये बच्चे अपने स्कूल में पढ़ेंगे। तीनों स्कूलों में बच्चों को लाइव स्टडी के लिए पूरा सेटअप तैयार किया गया है। बाकायदा बच्चों को स्कूलों में आने जाने के लिए टीए- डीए दिया जाएगा।
विकल्प फाउंडेशन करवाया तैयारी
छात्रों को सप्ताह में तीन दिन अपने दिए हुए सैटलाइट सेंटर पर आकर जहां पर रेवाड़ी स्थित स्टूडियों से विकल्प फाउंडेशन के टीचर बच्चों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाएंगे और साथ ही हफ्ते के अन्य तीन दिन उन बच्चों को मोबाइल टेबलेट जो उन्हें सरकार द्वारा मुहैया कराया जायेगा, उससे भी शिक्षा हासिल कर सकेंगे। हरियाणा के 22 जिलों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश में चयनित हुए थे 2614 बच्चे
सुपर -100 कार्यक्रम के लिए मिशन बुनियाद में राज्य स्तरीय लेवल प्रथम में 50000 से अधिक विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। वहीं द्वितीय लेवल की परीक्षा में 20000 से अधिक विधार्थी शामिल हुए। अंतिम रूप से 2614 बच्चों का चयन संपूर्ण हरियाणा से किया गया है। जिनमें से हिसार जिले से 158 विद्याथी सफलतापूर्वक चयनित हुए है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.