पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिंदल मैटल 33 केवीए पावर हाउस की बिजली सप्लाई रव विार सुबह तीन घंटे के लिए बाधित रहेगी। इसके कारण बिजलीघर से जुड़े सात फीडर की सप्लाई सुबह 6 से 9 बजे तक बाधित रहेगी। पावर हाउस में मेंटेनंेस कार्य के चलते क्वालिटी काॅयल फीडर, सेक्टर 9-11, तारा नगर, साउथ सिटी, आरसिटी, बालाजी मार्केट, स्क्रैप मार्केट, इंडस्ट्रियल एरिया, जय श्याम विहार, तिरुपति मार्केट, श्याम मार्केट, विक्रम काॅलाेनी, विद्युत सदन, आईटी आई एरिया, न्यू माॅडल टाउन एक्सटेंशन में बिजली सप्लाई सुबह 6 से 9 बजे तक बाधित रहेगी।
उधर, नई लाइन के काम चलते आज़ाद नगर व राजगढ़ रोड सबस्टेशन से चलने वाले फीडर्स की सप्लाई सुबह 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक बाधित रहेंगे। इसके चलते तुलसी विहार, विराट नगर, आज़ाद नगर, गीता कॉलोनी, नवदीप कॉलोनी, सैक्टर 15, पटेल नगर, जवाहर नगर, डाक्टर हॉट लाइन, सुभाष नगर, न्यू सेंट्रल जेल और कैमरी राेड की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सिटी एरिया में मेंटेंनेंस वर्क के चलते मुलतानी चाैक और आईटी आई फीडर की सप्लाई सुबह 7 से 11 बजे तक प्रभावित रहेगी।
अग्राेहा-नंगथला पावर हाउस से जुड़े 14 गांवाें में भी रहेगी बिजली बाधित
अग्राेहा और नंगथला पावर हाउस की बिजली सप्लाई रव विार काे पांच घंटे के लिए बाधित रहेगी। इसके कारण दाेनाें बिजलीघराें से जुड़े 14 गांवाें में दाेपहर एक बजे से लेकर शाम छह बजे तक पावर कट रहेगा। एसडी औ रविंद्र कुमार ने बताया कि अग्राेहा मेड क लि में 11 केवीए धाम फीडर की शिफ्टिंग के चलते पावर कट लिया जाएगा। इसके कारण अग्राेहा, नंगथला, मीरपुर, कुलेरी, किरमारा, संडाेल, फ्रांसी, कालीरावण, दुर्जनपुर, ठसका, झीड़ी, न्याेली खुर्द और काजला गांवाें की बिजली सप्लाई पांच घंटे के लिए प्रभावित रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.