पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभिवानी जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस वाया भिवानी के संचालन की मंजूरी दे दी है। यात्री सुविधाओं काे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रीगंगानगर-रेवाड़ी व मेरठ-रेवाड़ी ट्रेन का विलय करते हुए ट्रेनाें काे विस्तारित करने का फैसला लिया है। इस फैसले से न सिर्फ भिवानी को दिल्ली की ओर एक और ट्रेन मिली है, बल्कि भिवानी से मेरठ के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सुविधा मिलेगी। मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा के बीच जहां 83 स्टॉपेज हाेंगे वहीं श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 58 स्टॉपेज कवर करेगी।
बता दें कि रेलवे की ओर से जारी निर्देश के तहत गाड़ी संख्या 14733 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 54416, रेवाड़ी-दिल्ली सवारी गाड़ी व गाड़ी संख्या 04436, मेरठ कैंट-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 14734, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेनाें का एकीकरण कर श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर तक एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित किया जाएगा व वापसी में मेरठ वाया रेवाड़ी, भिवानी, श्रीगंगानगर तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा के संचालन से यूपी, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान सहित चार राज्याें के लाेगाें काे फायदा हाेगा। वहीं श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस से राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली सहित तीन राज्याें के नागरिकों काे भरपूर लाभ प्राप्त हाेगा। मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर गाड़ी का नया नंबर 14030 और 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस का नया नंबर 14029 हाेगा। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति जयपुर डिविजन के सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि अब भिवानी जिला वासी मेरठ की ओर बिना ट्रेन बदले सीधी यात्रा कर सकेंगे। अब मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का संचालन वाया भिवानी हाेते हुए विस्तारित किया गया है, जिससे हजाराें यात्रियाें सहित व्यापारियाें काे सहूलियत मिलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.