पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंएनएचएम कर्मचारी आज से तीन दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के विरोध में भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर अम्बाला समेत कई जिलों में स्वास्थ्य कर्मचारी कामकाज बंद रखकर अपने-अपने जिले में सीएमअो कार्यालयों के बाहर हड़ताल पर बैठे रहेंगे। कर्मचारियों को एकमुश्त वेतनमान देने के फरमान को तुगलकी बताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है।
जिला प्रधान तरनदीप सिंह ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने 2 नवंबर को सभी एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा की थी। जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया। प्रधान तरनदीप सिंह ने कहा कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहेंगी। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.