पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअंबाला कैंट इलाके में एक माह के भीतर ATM बूथ पर लूट की 6 वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव किया है। अंबाला कैंट के बिना सिक्योरिटी गार्ड वाले ATM पर होमगार्ड का पहरा लगाया है। खासतौर पर उन एटीएम पर नजर रखी जा रही है जिन्हें बदमाश अपना निशाना बना चुके हैं। साथ ही संबंधित बैंक मैनेजरों से भी पत्राचार कर सुरक्षा बढ़ाकर सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने को कहा है।
नवंबर में ही झपटमारों ने मचाया आतंक
अंबाला कैंट थाना क्षेत्र में करीब 20 तो महेश नगर में 10 होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी लगाई है। जो देर शाम से ATM के बाहर रहेंगे और सिक्योरिटी गार्ड के न तैनात होने तक सुरक्षा करेंगे। दरअसल, अकेले नवंबर माह में ही बदमाश कभी एक्टिवा तो कभी बाइक पर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। हमेशा दो नकाबपोश युवक की वारदात को अंजाम देते दिखाई देते हैं।
बदमाशों को पकड़ने में CIA सुरक्षा तंत्र भी फेल
पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। बावजूद इसके उनका सुरक्षा तंत्र काम नहीं आ रहा। आखिर में लगातार बढ़ रही वारदातों को रोकने के लिए ATM पर होमगार्ड के जवानों को तैनात करने का फैसला लिया है। बाकायदा एसपी अंबाला जश्नदीप रंधावा भी वारदात पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों की मीटिंग लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए है।
अंबाला कैंट थाना प्रभारी नरेश का कहना है कि होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाने के साथ बैंक मैनेजरों से संपर्क पर ATM में सुरक्षा बढ़ाने के पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही झपटमारों को काबू कर लिया जाएगा।
नवंबर माह में हुईं कई वारदात, किसी ATM पर भी नहीं था सिक्योरिटी गार्ड
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.