पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखी। कर्मचारी सुबह 7 बजे नगर निगम अंबाला सिटी, नगर परिषद अंबाला कैंट और नगर पालिका नारायणगढ़ में धरना स्थल पर पहुंचे। यहां सरकार पर अनदेखी का आरोप लगा नारेबाजी की तथा आगे बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
कोविड काल में तारीफ की, अब भूली सरकार
भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि कोविड काल में सरकार ने उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा दिया। उनकी तारीफ की गई, लेकिन अब सरकार भूल गई है। वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग करने, 4 हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, समान काम-समान वेतन, पुरानी पेंशन बहाली, फायर विभाग को निकाय विभाग में शामिल करने और 2 वर्ष से अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों को पक्का करने की मांग कर रहे हैं।
टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल करेंगे कर्मचारी
नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी 23-24 मई को टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल करेंगे। प्रदेशव्यापी इस हड़ताल में कर्मचारी कामकाज बंद करके सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताएंगे। अगर सरकार फिर भी संज्ञान नहीं लेती तो 28 मई को राष्ट्रव्यापी मांग दिवस मनाया जाएगा।
आज यह कर्मचारी बैठे 12 घंटे की भूख हड़ताल पर
अंबाला सिटी नगर निगम में धरना स्थल पर राजेश कुमार, राकेश कुमार, नक्षेत्र सिंह, हरि, बलराम, शलिंद्र, अवतार, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार, फायर विभाग से रणदीप सिंह, सुरजीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, अंबाला कैंट नगर परिषद में सुनील कुमार, बूंदू राम, नरेश कुमार, राहुल, वीरपाल, बिंद्र, रमेश कुमार, जसबीर, फायर विभाग से सुरेश कुमार, राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी 12 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.