पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अंबाला में तेजधार हथियार से पत्नी को काटा:गांव सौंटा की घटना;पशु बाड़े में मिला शव, केस दर्ज

अंबालाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Money Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के अंबाला जिले में घरेलू क्लेश के चलते पति ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला अंबाला के गांवा सौंटा का है। मृतका की शिनाख्त 35 वर्षीय पिंकी पत्नी श्याम लाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची नग्गल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं। हत्यारोपी पति फरार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू क्लेश के चलते श्याम लाल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने पशुओं के बाड़े में बने कमरे से पिंकी का शव बरामद किया है। पिंकी के सिर से खून निकल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...