पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। शनिवार को 23 मरीज मिले थे तो रविवार को 6 संक्रमित आए। रविवार को 8 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब एक्टिव केसों की संख्या 80 है अाैर रिकवरी रेट 98.48 फीसदी है। रविवार को शहजादपुर से 2 केस, कैंट, सिटी, मुलाना व चौड़मस्तपुर एरिया से 1-1 केस मिले। शनिवार को 1003 सैंपल लिए गए थे, जबकि रविवार को 981 सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में जून में अब तक कोरोना के 140 केस आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसर जिले में सरकारी अस्पतालों में कुल 650 बेड हैं। इनमें से 150 बेड सिटी सिविल अस्पताल व 130 बेड कैंट सिविल अस्पताल में हैं। बाकी बेड जिले की पीएचसी, सीएचसी में हैं। इन बेड में से 200 बेड ऐसे हैं जो वेंटिलेटर स्पोर्टेड हैं। सभी 650 बेड ऑक्सीजन पंप से कनेक्ट हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जरूरत पर इन बेड की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।
सिटी सिविल अस्पताल में एक हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट बनेगा
वर्तमान में कैंट सिविल अस्पताल में 1 हजार लीटर व सिटी सिविल अस्पताल में 200 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट है। सिटी में जल्द ही एक हजार लीटर का एक और प्लांट बनने जा रहा है। वहीं सेक्टर-10 स्थित पॉलीक्लीनिक में 500 लीटर का आक्सीजन प्लांट, नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल में 500 लीटर, चौड़मस्तपुर में 100 लीटर का प्लांट चल रहा है। सिटी व कैंट में 6-6 हजार किलो लिक्विड ऑक्सीजन टैंक हैं, लेकिन सिटी सिविल अस्पताल में ये अभी फंक्शनल नहीं है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.