पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शपथ ग्रहण:सोशल मीडिया सभी के लिए सशक्त माध्यम

सुकमाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आईटी सेल के पदाधिकारियों के पदभार समारोह में शामिल कांग्रेस - Money Bhaskar
आईटी सेल के पदाधिकारियों के पदभार समारोह में शामिल कांग्रेस
  • सुकमा जिले में आईटी सेल के जिला व विधानसभा पदाधिकारियों ने लिया पदभार

ाजीव भवन में रविवार को आईटी सेल के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयाेजित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने नवनियुक्त पदाधिकारी नितेश दास को जिलाध्यक्ष व आशीष पोटला को नियुक्ति पत्र दिया गया तथा कांग्रेस पार्टी की रीति नीति की शपथ ग्रहण भी कराई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने कहा कि राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र या माध्यम सोशल मीडिया की भूमिका को कोई नहीं नकार सकता। कांग्रेस आईटी सेल भी अब अपनी जवाबदारी बखूबी निभा रही है। कवासी हरीश ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में झूठी बातों को सोशल मीडिया में प्रचार कर ही नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई। आगे कहा कि हम सभी मेहनत तो करतें हैं किंतु उसे सही ढंग से प्रचार नहीं करते हैं। सभी को राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। वहीं भाजपा के जुमलों को बेनकाब करना है। प्रदेश महासचिव व बस्तर प्रभारी आईटी सेल व सोशल मीडिया योगेश पानीग्राही ने कहा कि नई नियुक्तियों का मकसद सत्ता व संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी अनुशांगिक संगठनों के साथ मिलकर यह कार्य करना है। आईटीसेल बस्तर लोकसभा अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने आशा व्यक्त किया कि नवनियुक्त पदाधिकारी भाजपा व विरोधियों के झूठ को बेनकाब करेगा।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष व लोकसभा महासचिव आईटी सेल जगन्नाथ साहू (राजू साहू) ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान योग आयोग के सदस्य राजेश नारा, सुरेश सिंह चौहान, दोरनापाल नगरपंचायत अध्यक्ष बबीता मंडावी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष माड़वी लक्ष्मन, नगरपालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, पार्षद पदमा जायसवाल, पार्षद शेख गुलाम, जनपद सदस्य गीता कवासी, एल्डरमैन मो. हुसैन, गादीरास के उपसरपंच धर्मेंद्र सिंह चौहान, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, शेख सादिक़, कमलेश पटेल, नीतेश साहू, बिल्लू सागर, अनीश सुना, तरुण बारठ, रवि सामुएल, राजा चौधरी, दिलीप गुप्ता एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।