पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुरसुला जंगल में संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 19 जुआरियों को धर दबोचा। जुआरियों से 2 लाख 35 हजार नगदी, 14 बाइक और 19 मोबाइल जब्त किया गया। शिकायत मिलने पर एसपी दीपक कुमार झा ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पकड़े गए जुआरियों में विजय खूंटे पिता श्याम कुमार खूंटे ग्राम चूरेला, गंगाधर पिता सुखनंदन टंडन ग्राम मटिया, लच्छराम भास्कर पिता अनंदराम ग्राम देवरबोड, भगवानदास पिता नानदाऊ चंद्रा ग्राम चिकनीडीह, बलराम पिता भूखन लाल चंद्रा ग्राम चिकनीडीह, सतीश साहू पिता राधेश्याम ग्राम नगरदा, मनोज पिता भेषराम जायसवाल ग्राम भंडोरा, परदेसी पिता श्याम मनोहर जायसवाल ग्राम पुरगांव, उत्तरा कुमार पिता जगनथिया मारकंडेय ग्राम देवरबोड, मोहनसाय पिता कलाराम साहू ग्राम बांस उरकुली, नेमीचंद पिता गणेश राम डडसेना ग्राम पुरगांव, रामेश्वर कुमार पिता धनीराम डडसेना ग्राम पुरगांव, मनोज कुमार पिता राम कीर्तन राकेश ग्राम पुरगांव, राजेश कुमार पिता छत राम जायसवाल ग्राम पुरगांव, सियाराम पिता मनबोध यादव ग्राम गिरवानी, राजा बाबू ग्राम कोटियाडीह, दूजराम पिता लखुराम खुराना ग्राम जमगहन, ईश्वर लहरे ग्राम धाराशिव, मुकेश धोबी शिवरीनारायण शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.