पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मर्डर:वृद्धा की गला रेतकर हत्या, धारदार हथियार से चेहरे पर किए कई वार

पलारीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सलिहा थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से उसके चेहरे पर भी वार किया गया है। महिला का शव उसके ही घर में जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस को वारदात में किसी परिचित पर ही हत्या का संदेह है। ग्राम कौहाजुनवानी निवासी समारिन बाई (65) घर में किराना दुकान चलाती थी। जब स्थानीय ग्रामीण सामान लेने पहुंचे तो दुकान बंद थी। इस पर उन्होंने आवाज दी। देर तक कोई नहीं बोला तो घर का दरवाजा खुला देख अंदर चले गए। अंदर खून से लथपथ समारिन का शव पड़ा था।

दो बेटे, दोनों अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं

महिला समारिन बाई के दो बेटे हैं। दोनों बेटे उससे अलग ही रहते हैं। वारदात के बाद मकान में लूट और छीना-झपटी के निशान नहीं मिले हैं। इसके चलते वारदात के पीछे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि हत्या 14 जनवरी की शाम 7 बजे से 15 जनवरी की सुबह 6.30 बजे के बीच हुई है। दरवाजा अंदर से खोला गया था। ऐसे में आशंका है कि हत्यारे को समारिन बाई जानती थी। इसी के चलते उसने दरवाजा रात को खोल दिया।