पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरायपुर शहर में हर रोज रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिले के कलेक्टर ने लोगों से घरों पर रहने को कहा है। मगर शहर के कुछ बदमाश इस कर्फ्यू और सुनसान इलाकों का फायदा उठा रहे हैं। बीती रात 3 बजे रायपुर शहर में एक जुएं का अड्डा गुलजार हुआ। शहर के लगभग हर मुहल्ले के लड़के पहुंच गए दांव लगाने। पुलिस को भी इसकी भनक लग गई। आधी रात जुएं के अड्डे पर रेड मारी गई, और 16 बदमाशों को पकड़ा गया है।
मामला रायपुर के रामसागरपारा इलाके का है। इन जुआरियों के पास से 63 हजार रुपए कैश भी मिला है। पुलिस को आधी रात खबर मिली कि रामसागर पारा स्थित ननकू गैरेज पास कुछ लोग जुआं खेलने पहुंचे हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मेन रोड पर गाड़ियों को रोका गया और आजाद चौक थाने की टीम इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी के साथ पैदल ही गैरेज के पिछले हिस्से में पहुंच गई। युवकों को भागने का वक्त नहीं मिला, इन्हें टीम ने फौरन धर लिया।
ये हुए गिरफ्तार
आवेश बैग निवासी आश्रम के पीछे सताक्षी मंदिर,योगेश साहू निवासी मौलीपारा सरकारी कुआं के पास तेलीबांधा,अमीन हारून शेख निवासी हुसैन किराना दुकान लाखेनगर, आकाश केवलानी निवासी एकता लाईन लाखेनगर, धनंजय सिंह, निवासी एलआईजी 498 डी.डी नगर, शेख बाबुद्दीन निवासी गुलाम मच्छी के सामने नूरानी चौक राजातालाब, पंकज केवलानी निवासी लाखेनगर, राजा ठाकुर निवासी झंडा चौक चंगोराभाठा, अरविंद साहू निवासी रामसागर पारा, श्याम शर्मा निवासी रामसागरपारा, सोनू साहू निवासी रामसागरपारा, धीरज शर्मा निवासी आजाद चौक, सुशील साहू निवासी रामसागरपारा, शिवा साहू, निवासी मौदहापारा, पवन कुमार साहू निवासी रामसागरपारा, सफीक मौदहापारा रायपुर।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.