पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचिकित्सा शिक्षा विभाग में निर्णय लेने की प्रक्रिया गजब है। विभाग ने 48 घंटे के भीतर रायपुर के डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) दो अधीक्षक बदल दिए। शनिवार को जारी एक आदेश से सरकार ने डॉ. अरविंद नेरल को अधीक्षक पद से हटा दिया है। अब रेडियो डायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसबीएस नेताम को अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर डॉ. विनीत जैन को अस्पताल अधीक्षक पद से हटाया। उनकी जगह पर पैथोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अरविंद नेरल को अधीक्षक बनाया गया। दो दिन भी नहीं बीता था कि सरकार ने इस आदेश में संशोधन कर दिया। अब रेडियो डायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसबीएस नेताम नए संयुक्त संचालक-सह अस्पताल अधीक्षक होंगे। डॉ. नेताम के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पैथोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डाॅ. अरविंद नेरल संयुक्त संचालक-सह-अस्पताल अधीक्षक के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे। इतनी जल्दी अधीक्षक बदलने से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
विनीत जैन के हटने पर हुई थी आतीशबाजी
अस्पताल अधीक्षक पद से डॉ. विनीत जैन के हटाये जाने पर कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया था। अस्पताल परिसर में आतीशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.