पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवां में 15 जनवरी को 5 घंटे के भीतर सी-सेक्शन द्वारा सुरक्षित प्रसव कराए गए। प्रसव उपरांत जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से रोज 2 या 3 सामान्य प्रसव होते हैं एवं माह में लगभग 50 से 60 सामान्य प्रसव कराए जाते हैं, जिसमें एएनएए गितानिन और सुपरवाइजर का विशेष सहयोग रहता है। प्रथम बार इस केंद्र पर सिजेरियन प्रसव 18 दिसंबर 2021 को किया गया था। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनक लकड़ा ने बताया हमारी पहल प्राथमिकता सामान्य प्रसव कराने को रहती है। कुछ प्रसव सामान्य न होने पर सिजेरियन करना पड़ता है। रविवार को पांचों केस में अलग-अलग परिस्थितियां थी। किसी का पूर्व में भी सिजेरियन हुआ था तो किसी के साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी थी। सामान्यतः कोशिश यही रहती है कि सामान्य प्रसव हो।
पहली बार मां बनी ममता निषाद कहती हैं कि शुरू से ही उसको उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। साथ ही प्रसव पूर्व जांचों में कुछ अन्य समस्याएं भी उजागर हुई थी। रक्त की कमी भी थी, जिसे गोलियों के माध्यम से दूर किया गया। साथ ही शासकीय चिकित्सालय में डिलीवरी के समय सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ भी मिला। ममता ने बताया सी-सेक्शन डिलीवरी को सफल बनाने में डॉ. एनके लकड़ा विकासखंड चिकित्साधिकारी डॉ. तौफीक खान, डॉ मंजू तिकी, स्टाफ नर्स नलिनी यदु आदि का सहयोग रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.