पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चोरी:संतोषी वार्ड से कार हुई चोरी 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस अभिरक्षा में आरोपी चोर के साथ चुराई गई कार - Money Bhaskar
पुलिस अभिरक्षा में आरोपी चोर के साथ चुराई गई कार

शहर के संतोषी वार्ड इलाके से बीती शनिवार की रात चोरों ने एक सफेद रंग की ऑल्टो कार चुरा ली। इसके बाद इसकी जानकारी पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि चोरी गई कार को आखिरी बार धनपूंजी इलाके में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने जांच और तेज की तो पता चला कि कार काे हितेश सेठिया उर्फ गोलू सेठिया पिता रामनाथ सेठिया उम्र 29 वर्ष निवासी हाट कचोरा चला रहा था। पुलिस ने गोलू की तलाश शुरू की और उसे पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल ली।

इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कार भी बरामद कर ली है। पुलिस ने कार चोरी के इस मामले को 12 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कार को चोरी करने के बाद ओडिशा ले जाने की फिराक में था और वहीं बेचने वाला था। चोरी के इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक लालाजी सिन्हा, उनि प्रमोद ठाकुर ,प्रआर त्रिपुरारी रॉय, उमेश चंदेल, आरक्षक अजय चंद्राकर, भीमसेन मंडावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।