पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

लापरवाही:बैंक के पास मुफ्त में मास्क लेने जुटी भीड़

देवभोगएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मास्क लेने  को जुटी भीड़ - Money Bhaskar
मास्क लेने को जुटी भीड़

गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में धान विक्रय का पैसा लेने रोज सैकड़ों किसानों की भीड़ जुट रही है। ज्यादातर लोग बगैर मास्क के पहुंच रहे थे। गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने ऐसे लोगों को जागरूक करने निशुल्क मास्क वितरण करने का अभियान चलाया है।

एक एक करके मास्क लेने की अपील के बावजूद मास्क के लिए झूमाझटकी में लग जाते हैं। संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिस मास्क का उपयोग ये करने की सोच रहे, ऐसे में मास्क लेने के लिए झूमाझटकी का कही खामियाजा न भुगतना पड़ जाए।