पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंस्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व रविवार को जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। एकता, भाईचारे और देशप्रेम का संदेश देते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउडगाइड, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं ने बारिश की परवाह न करते हुए दौड़ लगाई।
संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा हमारे पुरखों ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया। उनके सामने झुके नहीं और हिम्मत से आगे बढ़कर स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। हमें उन अमर शहीदों का सम्मान करना चाहिए।
एकता और भाईचारे की मिसाल है दौड़
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित सद्भावना दौड़ को एकता और भाईचारे का मिसाल बताते हुए उन्होंने कहा जिले में आज बहुत बारिश हो रही है। इसके बावजूद भी सद्भावना दौड़ में शामिल होना यह बताता है कि हमारे भीतर देश प्रेम कूट-कूट कर भरा हुआ है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी संजय जैन ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक आरपी मिरी आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.