पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को पुलिस ने झारखंड के गुमला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार तेतरटाेली निवासी पावर्ती भगत 52 वर्ष ने 24 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अप्रैल को अपनी लड़की का इलाज कराने के लिए होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी ले गई थी और 27 अप्रैल को वापस घर आई तो देखी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अंदर में अलमारी में रखा सामान 1 नग मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, 1 नग लेनोवो कंपनी का टेबलेट, 1 नग पॉवर बैंक एवं नगदी रकम 10 हजार चोरी हुए थे।
रिपोर्ट के बाद मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से प्रकरण के आरोपी विशाल भगत 19 साल निवासी भागलपुर जशपुर के कब्जे से चोरी किया हुआ टैबलेट तथा आरोपी विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी मधुवनटोली जशपुर से चोरी का नगदी रकम जब्त करते हुए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों द्वारा चोरी किए गए शेष आभूषण को अब्दुल मजीद खान को बेचकर देना बताया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.