पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमछली मटन बाजार को जिला प्रशासन ने शहर से लगभग 1 किलोमीटर दूर टिकैतगंज के समीप स्थानांतरित कर दिया है। बाजार में अवैध गतिविधियों को काबू में करने के लिए प्रशासन ने व्यवसायियों की एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है।
जशपुर के एसडीएम बालेश्वर भगत ने बताया कि मछली मटन मार्केट को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग पहले से शहरवासियों की ओर से की जा रही थी। जनभावना का सम्मान करते हुए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने पहल की है। उन्होंने बताया कि अब तक 48 मांसाहारी व्यवसायियों का चयन हाे चुका है। इन्हें दुकानों का आवंटन लाटरी पद्धति से हाेगा। दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए मछली, मुर्गा और मटन विक्रेताओं के लिए अलग अलग पंक्ति तय की है। इसके साथ ही सफाई और पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। दुकान आबंटन के लिए व्यवसायियों से 1 हजार रुपए का शुल्क नगरपालिका ले रहा है।
मटन, मछली बाजार काे करेंगे शिफ्ट
कलेक्टर रितेश अग्रवाल की पहल पर जनभावना का सम्मान करते हुए मटन मछली बाजार को शहर के बाहर शिफ्ट किया गया है। दुकानों का चिह्नांकन कर,लाटरी पद्धति से इसका आबंटन करते हुए,व्यवस्था बनाएं रखने के लिए समिति का गठन किया जा रहा है।’
बालेश्वर भगत,एसडीएम,जशपुर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.