पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवट सावित्री पूजा के दौरान आपत्तिजनक कृत्य का मामला राज्य महिला आयोग के पास पहुंच गया है। नगरपालिका की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह जूदेव ने शनिवार को आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में जूदेव ने बताया है कि बीते 30 मई को शहर के नजदीक ग्राम पुरना नगर के रानी बगीचा में सड़क किनारे स्थित एक बरगद के पेड़ में महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ वट सावित्री की पूजा कर रही थीं।
इसी दौरान युवक नासिम खान ने आपत्तिजनक कृत्य किया। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 153,295 और 505 ए के तहत अपराध दर्जकर गिरफ्तार किया है।, लेकिन महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने के मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि यह पूरा मामला ही महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक को बताया कि आक्रोशित महिलाएं और शहरवासी आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटनाक्रम में जूदेव को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.