पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिले के कई इलाके में इन दिनों हाथियों की धमक से लोग भयभीत है हाथियों का कहर के खेत के साथ घर में भी टूट रहा है, जिससे लोगों के बीच हाथी को लेकर दहशत है, जिले के कई इलाकों में अलग अलग दल में हाथी विचरण कर रहे हैं।
कुनकुरी क्षेत्र में हाथियों के कहर के बाद अब कांसाबेल तहसील क्षेत्र में हाथी का कहर देखने को मिल रहा है, ताजा हमला बीती रात की है जहां कांसाबेल क्षेत्र के डांडपानी, चेटबा में आधी रात करीबन 2 बजे हाथी धमका। हाथी की चिंघाड़ने की आवाज से ग्रामीण सहमे हुए दहशत में पूरी रात रतजगा कर बिताए, बताया जा रहा है की डांडपानी में एक मकान को तोड़ने के बाद चेटबा निवासी चूंदकिशोर साय के मकान को तोड़ कर घर में रखे अनाज को चट कर गया।
ग्रामीणों द्वारा किसी तरह हाथी को खदेड़ा गया, जिसके बाद दोकड़ा कोगाबहरी सिकिरिया मार्ग के बंटोली जंगल में एक हाथी अभी भी डेरा जमाए बैठा है। क्षति हुए मकान का आंकलन करने वन अमला जुट गया है, वहीं राहगीरों को इस मार्ग आने जाने के दौरान सावधानियां बरतने अपील की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.