पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराजिम शहर को रायपुर राजधानी से जोड़ने वाली महानदी पुल के दोनों किनारे मिट्टी और रेत जमी हुई है। सभी मिट्टी रेत पुल सड़क पर पानी न रुके इस हेतु बनाए गए छेदों में जाकर जाम हो गई है। इससे बारिश का पानी सड़क पर तालाब की तरह भर रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण उपसंभाग राजिम के अनुविभागीय अधिकारी एके सिंह ने कहा कि कुछ मजदूरों से पुल के दोनों किनारों की मिट्टी को इकट्ठा कर दिया गया है, अब नीचे फेंकने के लिए मजदूर खोज रहे हैं । भास्कर में इस आशय की खबर छपने के बाद लोक निर्माण उपसंभाग राजिम के एसडीओ ने रेत मिट्टी को मजदूरों से दो चार जगहों पर इकट्ठा करवाकर रखवा दिया है। इसे नदी में फेंकने की जरूरत है लेकिन नहीं फेंका जा रहा है।
आश्चर्य की बात है कि उठाकर नीचे फेंकने विभाग के पास मजदूर नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले को रायपुर जिले से जोड़ने वाले महानदी पुल पर बरसात का पानी इस कदर भर जाता है कि तालाब का आकार ले लेता है। मंगलवार को हुई बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया था। आने जाने वाले लोग बड़े सावधानी पार कर पाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.