पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइंदौर के फार्म हाउस में छत्तीसगढ़ की युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप मामले के तार अब मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को बेमेतरा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी उज्जैन के नागदा थाने का जिला बदर बदमाश विपिन भदौरिया है। वह अपने साथियों के साथ रैकी करने के लिए युवती के गांव में पहुंचा था। उसके बाकी साथी भागने में सफल हो गए। इस संबंध में इंदौर पुलिस को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के बीजागांव की रहने वाली 32 साल की युवती से इंदौर में गैंगरेप किया गया। आरोप है कि मांगलिया स्थित युवराज फार्म हाउस के मालिक और बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने युवती को डेढ़ महीने तक बंधक बनाए रखा। इस दौरानअपने दोस्तों अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इस दौरान युवती के शरीर को जगह-जगह सिगरेट से दागा गया और दांत से काटा था।
पहले दोस्ती, फिर प्यार का झांसा और फिर दुष्कर्म
SP धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की आरोपी से फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। जो बाद में दोस्ती में बदल गई। आरोपी राजेश विश्वकर्मा उसे शादी कर अपने साथ ले गया था। वहां युवती से गैंगरेप के बाद उसे गांव लाकर छोड़ दिया। शनिवार को उसके परिजन पहुंचे कि कुछ लोग उनके घर के बाहर परिवार को मारने के लिए घूम रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने विपिन भदौरिया को गिरफ्तार किया। उसके ऊपर नागदा थाने में 24 मामले दर्ज हैं।
आरोपी के मोबाइल से मानव तस्करी के सबूत मिले
पूछताछ में आरोपी विपिन ने बताया कि वह लड़की की रेकी करने के लिए पहुंचे थे। इस संबंध में इंदौर पुलिस को सूचना दी गई। बाकी आरोपी वहां गिरफ्तार हो गए हैं। कलेक्टर भोसकर विलास सन्दीपन ने बताया कि मामले में मानव तस्करी की आशंका है। आरोपी के जब्त किए गए मोबाइल से इस बात के सबूत मिल रहे हैं। यह एरिया बहुत पिछड़ा हुआ है। यहां पर ऐसे केस आ सकते हैं। इसे देखते हुए अन्य केसों के बारे में भी जांच कराई जा रही है।
इंदौर पुलिस बोली- फार्म हाउस में मिले सेक्स टॉयज
वहीं इंदौर पुलिस की फार्म हाउस पर कार्रवाई जारी है। पुलिस अफसर का कहना है कि युवती को झूठी शादी कर लाया गया था। उससे मुख्य आरोपी दोस्तों के सामने ही अश्लील हरकत करता था। उसे बिना कपड़ों के दोस्तों के सामने भेज देता था। मना करने पर सिगरेट से दागता था। फार्म हाउस से कई सेक्स टॉयज और आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। आर्टिफिशियल चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। उन्हें जब्त कर लिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.