पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंन्यू ईगल क्रिकेट क्लब धुर्वाटोला के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कहा कि खेल कोई भी हो हमें हार-जीत की परवाह ना करते हुए खेल भावना से खेलना चाहिए। हार से निराश ना होकर हमें सीख लेनी चाहिए। अध्यक्षता पार्षद रेखा चौहान ने की।
विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा मनीष झा ने कहा कि इस तरह ग्रामीण स्तर में क्रिकेट प्रतियोगिता कराने से ग्रामीण बच्चों को खेल में प्रोत्साहन मिलता है। हम सभी अपने बचपन से ही खेल खेलते हुए बड़े हुए हैं। हमारे जीवन में खेल का महत्व होता है। खेल और शिक्षा का समन्वय बना कर चलने वाले लोग सफ़ल और स्वस्थ होते हैं। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, अजय चौहान, अब्दुल इब्राहिम, डॉ रुपेश नायक, संजीव मानकर, मोमबाई मरकाम, कस्तूरी यादव, गौतम देवहरी, झगरू मरकाम, हेमलता मरकाम, जगत यादव, संतु राई, विजय धुर्वा, बुधियार देवहारी, शेरसिंह ठाकुर, कुंवरसिंह महेरिया, सुरेश कुमेटी, कोमल देशमुख, बीएल साहू, नरेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र कुल्हारा, कृष्ण भूआर्य उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.