पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पंजाब से चालानों के मामले में राजधानी बेहतर:चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 3 गुणा ज्यादा रकम के चालान किए, तेज रफ्तार से जा रही जानें

चंडीगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस चालान के मामले में पंजाब पुलिस से कहीं ज्यादा एक्टिव है। सितंबर, 2019 से लेकर फरवरी, 2023 तक एक ओर जहां पंजाब ने ट्रैफिक चालान कर (ई-चालान समेत) सिर्फ 20.36 करोड़ रुपए की ही कमाई की है वहीं चंडीगढ़ ने इसने समय में 61 करोड़ रुपए ट्रैफिक चालान से जोड़े। यह पूरे पंजाब में कमाई रकम का 3 गुणा है।

वहीं पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से चालान के मामले में काफी ज्यादा पीछे है। हरियाणा ने एक ओर जहां 997.16 करोड़ रुपए के ट्रैफिक चालान किए। वहीं हिमाचल प्रदेश में 319.75 करोड़ रुपए के चालान किए गए। यह खुलासा संसद में दी गई एक डेटा-आधारित जानकारी से हुआ है।

पंजाब में कम चालान होने के पीछे ई-चालानिंग सिस्टम का देरी से लागू होना भी एक कारण है। इससे पंजाब के गैर-टैक्स राजस्व में काफी कमी आ रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक पंजाब पूरी तरह ई-चालानिंग प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू नहीं कर पाया है। ई-चालान हैंड-हेल्ड डिवाइस और CCTV कैमरों के जरिए होता है।

तीन महीनों में इतनी रकम जुटाई
पिछले वर्ष अंतिम तीन महीनों अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर के डाटा में सामने आया है कि पंजाब ने ट्रैफिक चालान से 58.97 लाख, 52.48 लाख और 45.48 लाख रुपए की कमाई की है। सरकारी जानकारी के मुताबिक चालान प्रणाली को आधुनिक रूप देने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। रोड सेफ्टी फंड के जरिए चालानिंग सिस्टम को मजबूत किया जाना चाहिए।

तेज रफ्तार से जा रही है जानें
पंजाब में सड़क हादसों और ट्रैफिक से जुड़ी वर्ष 2021 की हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि वर्ष 2021 में 4,589 लोग हादसों में मारे गए थे। वहीं 2,032 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। राज्य में एक वर्ष में कुल 5,871 हादसे रिकार्ड हुए थे। ओवर स्पीडिंग से हुए हादसों में सबसे ज्यादा 3,276 लोग मारे गए थे। वहीं गलत दिशा में ड्राइविंग के कारण 522 लोगों की मौत हुई थी।