पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसर्दियों में गहन धुंध की संभावना को देखते हुए चंडीगढ़ से निकलने वाली 3 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। अंबाला रेलवे डिवीजन से मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की तरफ से यह आदेश जारी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हर साल सर्दियों में दिसंबर से फरवरी के बीच गहन धुंध और धुंए (स्मॉग) के चलते सिर्फ अंबाला डिवीजन से ही 60 के लगभग ट्रेन कैंसिल होती हैं। दिन के समय कई जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम होने के चलते ट्रेन हादसों की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में यह आदेश जारी किए गए हैं।
जिन ट्रेन को कैंसिल किया गया है उनमें चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12241-42) को 1 दिसंबर, 20222 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल किया गया है। इसी तरह चंडीगढ़ से प्रयागराज की ट्रेन(14217-18) 1 दिसंबर, 2022 से 1 मार्च, 2023 तक कैंसिल की गई है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ के लिए ट्रेन(15903-04) 2 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी।
दूसरी ओर अंबाला से जयनगर की ट्रेन(14673-74) 1 दिसंबर, 2022 से 1 मार्च, 2023 तक कैंसिल की गई है। अमृतसर-टाटा की ट्रेन(18104-04) 5 दिसंबर, 2022 से 1 मार्च, 2023 तक कैंसिल हुई है। इसी तरह अमृतसर से कोलकाता की ट्रेन(12317-18) 4 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल की गई है।
इन ट्रेन की जिन पैसेंजर्स ने काउंटर से बुकिंग करवाई थी उन्हें काउंटर से टिकट कैंसिल करवानी पड़ेगी। वहीं ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऑनलाइन ही कैंसिल की जाएगी। पैसेंजर्स के खाते में रकम आ जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.