पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरियाणा में कोरोना से शनिवार को 7 लोगों की मौत हो गई। इस माह का यह एक ही दिन में मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले 14 जनवरी को 6 की मौत हुई थी। शनिवार को मरने वालों में गुरुग्राम में 1, सोनीपत में 2, अंबाला में 1, यमुनानगर में 1, भिवानी में 1 और कैथल में 1 की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 9050 केस सामने आए। प्रदेश में कुल 46720 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 40096 मरीज होम आइसोलेशन में है। 3743 मरीज ठीक हुए।
डिप्टी सीएम भी हुए ठीक
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला भी स्वस्थ हो गए है। उन्होंने टdवीट करके इसकी जानकारी दी। वह 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित हुए थे और उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। इसके पहले उनके पिता अजय चौटाला भी कोरोना संक्रमित मिले थे।
शनिवार को आए 9050 केस
गुरुग्राम में 3349, फरीदाबाद में 1764, हिसार में 262, सोनीपत में 403, करनाल में 389, पानीपत में 271, पंचकूला में 510, अंबाला में 522, सिरसा में 148, रोहतक में 239, यमुनानगर में 199, भिवानी में 75, कुरुक्षेत्र में 172, महेंद्रगढ़ में 35, जींद में 155, रेवाड़ी में 92, झज्जर में 184, फतेहाबाद में 53, कैथल में 93, पलवल में 17, चरखी दादरी में 84, नूंह में 34 केस आए हैं।
नाइट कर्फ्यू की उल्लंघना पर 5 के खिलाफ केस दर्ज
पंचकूला में नाइट कर्फ्यू की उल्लंघना करने पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नाइट कर्फ्यू की उल्लंघना करके सेक्टर 16 पंचकूला में हाट फिस्ट रेस्टोरेंट के आगे सार्वजनिक स्थान पर खाना व अन्य सामान परोसा जा रहा था। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर हाट फिस्ट रेस्टोरेंट के मालिक मोहित कुमार, हैप्पी, अशोक कुमार निवासी गांव देवी के खिलाफ धारा 188/269/270 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया।
इसके साथ सेक्टर 14 पंचकूला की मार्केट में नाइट कर्फ्यू में देर रात्रि लापी नोज पिज्जा दुकान खुली मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने संचालक वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया। वहीं सेक्टर 20 पंचकूला की मार्केट में एक देर रात ढाबा खुला मिला। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक सुमित को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया।
दिन मौत
15 जनवरी 7
14 जनवरी 6
13 जनवरी 2
12 जनवरी 3
11 जनवरी 3
10 जनवरी 5
9 जनवरी 0
8 जनवरी 2
7 जनवरी 3
6 जनवरी 1
5 जनवरी 0
4 जनवरी 2
3 जनवरी 0
2 जनवरी 0
1 जनवरी 0
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.