पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

टेबल टॉप निर्माण से सेक्टर 25-38 डिवाइडिंग रोड बंद:चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; लोगों को आ रही परेशानी

चंडीगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ में बढ़ रहे ट्रैफिक और सड़क हादसों को लेकर शहर की प्रमुख सड़कों पर टेबल टॉप का निर्माण किया जा रहा है। सेक्टर 25/38 की डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर 38 की तरफ टेबल टॉप का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में भास्कर चौक(सेक्टर 24/25/37/38), जंक्शन 31 पर सेक्टर 25/38 लाइट पॉइंट (सेक्टर 38 की तरफ) रोड बंद की गई है।

लोगों को एक चौक पीछे या एक चौक आगे सेक्टर 25/14/24/15 चौक से बांई तरफ घूम कर सेक्टर 25, सेक्टर 38, डड्‌डूमाजरा आदि की तरफ जाना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य में लगभग सप्ताह का समय लग जाएगा।

सड़क बंद होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान लोगों को गाइड कर रहे हैं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को कहा कि जैसे ही टेबल टॉप का निर्माण पूरा हो जाएगा लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी। तब तक वैकल्पिक रुट अपनाने को कहा गया है।

हादसों में कमी आ रही
बता दें कि इससे पहले मध्य मार्ग पर भी टेबल टॉप का निर्माण किया गया था। इससे रेड लाइट जंप करने की संभावना काफी कम हो जाती है और हादसों में कमी आ रही है।

खबरें और भी हैं...