पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मौसम बदलेगा:कम दबाव के कारण 3 व 4 अक्टूबर को होगी बारिश

समस्तीपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर बिहार के जिलों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसको लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को आगामी 1-5 अक्टूबर का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि पूर्वानुमान अवधि में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव के कारण आसमान में मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। इसके प्रभाव से आगामी 3-4 अक्टूबर को उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी। बताया गया कि तराई के जिलों मधुबनी व सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं इस दौरान 10-12 किमी की रफ्तार से अगले दो दिनों तक पछिया व उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने किसानों कृषि कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी है।