पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जायजा:डीएसपी ने टावर कर्मी की मौत मामले में लिया जायजा

समस्तीपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना स्थल का जायजा लेते डीएसपी शिवम कुमार व मौजूद अन्य। - Money Bhaskar
घटना स्थल का जायजा लेते डीएसपी शिवम कुमार व मौजूद अन्य।

थाना क्षेत्र के कोदरिया वार्ड 3 में बीते 25 सितंबर रविवार की मध्य रात्रि गोलीकांड में जख्मी टावर कर्मी नीरज कुमार उर्फ सनातन की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत मामले में शुक्रवार को रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की । मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई मनोज कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे । बीते 25 सितंबर की मध्य रात्रि 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ सनातन को गोली मार दी गई थी।

^घटना स्थल का जायजा लिया गया है । परिजनों से पूछताछ की गई है । जल्द ही मामला की खुलासा हो जाएगी ।
शिवम कुमार, डीएसपी, रोसड़ा ।