पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

प्रदर्शन:जेई की मनमानी पर रोक लगाने के लिए प्रदर्शन

समस्तीपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिजली उपभोक्ताओं के साथ बिजली बिल में की जा व्यापक गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने, अनियमित बिजली आपूर्ति को समय से करने, पूसा रोड बिजली फीडर के जेई की मनमानी पर रोक लगाने, लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूसा रोड जेई का विद्युत विभाग कार्यालय पूसा के समक्ष पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस माैके पर एक सभा का आयोजन भी किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार ने करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी से इन दिनों प्रखंड के अधिकांश उपभोक्ता परेशान हैं।