पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Three Killed In Road Accident In Patna, Woman Returning With Nephew And Grandson After Fixing Son's Marriage, Was Crushed By Unknown Vehicle

पटना में सड़क हादसे में तीन की मौत:बेटे की शादी का रिश्ता तय कर भतीजे और पोते के साथ लौट रही थी महिला, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पटना में रविवार रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 78 पर ऐमन बीघा गांव के पास हुई। तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए जाती पुलिस।
शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए जाती पुलिस।

मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के गौरी पुन्दह गांव निवासी 50 वर्षीय रीता देवी, उनके भतीजे 25 वर्षीय पंकज राउत और 15 वर्षीय पोते सुदामा कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, रीता देवी अपने बेटे दीपक कुमार की शादी को लेकर लड़की देखने गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव गई थी। लड़की देखने के बाद रिश्ता तय कर रीता अपने भतीजे और पोते के साथ बाइक पर सवार होकर गौरीचक से वापस अपने गांव फतुहा के गौरी पुन्दह लौट रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।

परिजन रविंद्र प्रसाद ने बताया, 'शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 78 पर ऐमन बीघा गांव के पास एक बेलगाम अज्ञात बड़े वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कुचलकर तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।'