पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

2 साल में 100 लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेला:रजिया के मां-बाप की कोरोना में मौत, पटना के होटलों में भेजने लगा

पटना4 महीने पहलेलेखक: मनीष मिश्रा
  • कॉपी लिंक

गुलशन ने 100 से ज्यादा भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर सेक्स वर्कर बना दिया है। यह लड़कियां यूपी, बंगाल और छत्तीसगढ़ के साथ बिहार के अलग-अलग जिलों की हैं। गुलशन लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर पहले उनकी मदद करता था, फिर सेक्स रैकेट में धकेल देता। सेक्स रैकेट चलाने वाले जादूगर गुलशन ने 2 साल मोटी कमाई की है। जानिए सहानुभूति का गंदा खेल खेलने वाला जादूगर मजबूर लड़कियों का सौदाकर 2 साल में कैसे बन गया पटना का गुलशन किंग…

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चांदनी चौक, बस स्टैंड के पास की रहने वाली 16 साल की लड़की रजिया (बदला नाम) पर कोरोना का कहर बरपा था। कोरोना की दूसरी लहर में मां-बाप दोनों की मौत हो गई थी। सिर से मां-बाप का साया उठने से वह बेसहारा हो गई। चाचा-चाची कुछ दिनों तक सहारा बने, लेकिन उनका व्यवहार बदल गया। रजिया आस-पास के घरों में काम करने लगी। इस बीच उसकी दीदी की एक सहेली ने उसे काम के लिए पटना बुला लिया। कुछ दिनों तक घर में काम कराया, फिर गुलशन से मिलवा दिया।

गुलशन ने लड़की की उम्र और मजबूरी देखकर शिकार बनाया। पहली मुलाकात में 500-1000 रुपए की मदद कर दी। पार्टियों में काम देकर पहले एक-एक बुकिंग के दो से ढाई हजार रुपए दिए। दो महीने बाद उसे एक बैचलर पार्टी में भेजा, जहां उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए गए।

घटना के बाद जब लड़की को पता चला कि गुलशन ने इसके बदले 15 हजार रुपए लिए हैं। उसने गुलशन से लड़ाई की, लेकिन जादूगर ने उसे समझा बुझाकर फिर काम करने के लिए तैयार कर लिया। वह लड़की को होटलों और बैचलर पार्टियों में भेजने लगा।

नौकरी की तलाश में आई युवती को बना दिया सेक्स वर्कर

पश्चिम बंगाल के सोनपुर जिले परगना 24 की रहने वाली एक युवती पटना में नौकरी की तलाश में आई थी। उसे भी पटना के प्रांजल होटल से बरामद किया गया था। इसकी भी कहानी यूपी वाली नाबालिग लड़की की तरह है। वह बंगाल में पार्टियों में काम करती थी, इसलिए बिहार आने पर गुलशन के संपर्क में आ गई।

युवती दिखने में सुंदर थी और उसकी कद काठी भी काफी ठीक थी, इसलिए गुलशन ने एक महीने में ही उसका सौदा करने लगा। गुलशन पहले उसको नौकरी देकर एहसान जताया। फिर उसे सेक्स रैकेट के जाल में फंसा दिया।युवती मजबूर थी, इसके बाद भी गुलशन का विरोध किया।

युवती को ऐसा मजबूर कर दिया गया कि वह इस धंधे से बाहर नहीं निकल पाई। गुलशन उर्फ बिक्कू की पार्टनर छोटी सिंह ने काफी मारा पीटा और फिर वह खुद उसकी बुकिंग करने लगी। युवती को लगातार पटना के अलग-अलग होटलों में भेजा जाने लगा।

पुलिस के हाथ लगी लड़की ने सेक्स के धंधे से मना करने पर प्रताड़ना की कहानी भी सुनाई है। युवती ने कहा है कि जब भी वह इस धंधे से बाहर निकलने के लिए बोलती, या फिर घर जाने को कहती उसे पीटा जाता था। ऐसी निगरानी रखी जाती थी जिससे वह बाहर नहीं निकल पाती थी।

पति की मौत के बाद मजबूर हुई युवती का सौदा

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली 30 साल की युवती के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह अकेली पड़ गई और दो वक्त की रोटी तक मुश्किल हो गई। पड़ोसियों की मदद से कुछ दिनों तक पेट पाला, लेकिन अधिक समय तक वह अंबिकापुर नहीं रह पाई। पति की मौत के बाद घर वालों का व्यवहार भी बदल गया।

ससुराल वालों की प्रताड़ना से वह परेशान हो गई और घर छोड़ने को मजबूर हो गई। अंबिकापुर में ही उसका संपर्क किसी ने गुलशन की पार्टनर छोटी सिंह से करा दिया। काम का लालच देकर छोटी ने उसे पटना बुला लिया।

प्राइवेट नौकरी का झांसा देकर उसे पटना बुलाया गया और किराया और रास्ते के खर्च के लिए उसे दो हजार रुपए एडवांस भी भेज दिया गया था। पटना आने के बाद युवती को लगा कि अब उसकी समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन यहां उसकी जिस्म का ही सौदा कर दिया गया।

पुलिस की पकड़ में आई युवती ने बताया कि पति की मौत के बाद उसकी मजबूरी का फायदा उठाया गया और पहले दिखावे के लिए नौकरी दी गई फिर उस पर सेक्स वर्कर का ठप्पा लगा दिया गया। वह भी कभी मना करती तो छोटी सिंह अंबिकापुर में उसकी करतूत को सार्वजनिक करने की धमकी देती थी।

गुलशन और छोटी की निगरानी में रहती थीं लड़कियां

पटना में गुलशन और छोटी सिंह की निगरानी में हमेशा 12 से 14 लड़कियां रहती थीं। ये लड़कियां बिहार, उत्तरप्रदेश के साथ बंगाल और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से पटना आई थीं। पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद में नन्हें के मकान में रखते थे। खुद भी वहीं पर रहते थे।

लड़कियों पर हमेशा गुलशन और छोटी की नजर रहती थी। उन्हें वहां से कहीं भी अकेले नहीं जाने दिया जाता था। कहीं बुकिंग भी होती थी तो उन्हें कोई न कोई कमीशन एजेंट लेकर जाता था। जब तक वह वहां रहती थीं, कमीशन एजेंट उनकी निगरानी करते थे। सीसीटीवी की तरह उन पर नजर रखी जाती थी।

इस कारण से लड़कियां कितना भी विरोध करती थी, वह गुलशन के चंगुल से बाहर नहीं जा पाती थी। पूर्व में एक दो लड़कियां बुकिंग के बाद ही भाग गई इस कारण से लड़कियाें पर बुकिंग के दौरान भी नजर रखने के लिए लड़कों को लगाया जाता था। ग्राहकों के साथ लड़कियों को अकेले नहीं जाने दिया जाता था। होटलों में जाने वाले लड़कियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी संबंधित होटल के कर्मियों की होती थी। इसके लिए उन्हें हर बुकिंग पर मोटी टिप दी जाती थी।

गांव से निकला और पकड़ लिया कमाई का शॉर्टकट रास्ता

पटना में सेक्स रैकेट का बड़ा गैंग चलाने वाले गुलशन उर्फ बिक्कू कुमार पटना के परसा बाजार के कुरथौल का रहने वाला है। वह गांव में ही पढ़ा लिया और 10 साल तक शहर का रास्ता नहीं देखा। गांव में रहने के बाद भी वह बचपन से ही काफी शातिर था। इसी शातिराना अंदाज के कारण ही वह जादू सीखा और जादूगर बन गया।

बाद में डांस के साथ ऑर्केस्ट्रा का भी काम सीख लिया। इस लाइन में आने के बाद वह म्यूजिक और जादू का किंग बन गया। पटना के अलग-अलग स्कूलों और बैचलर पार्टियों में एंट्री करने लगा। थोड़े ही दिनों में ही वह ऑर्केस्ट्रा और बैचलर पार्टियों से पैसा कमाना शुरू कर दिया।

सूत्रों की माने तो दो साल में उसने सौ से अधिक लड़कियों की डीलिंग कर दी। गुलशन का नेटवर्क बिहार के अलग अलग जिलों के साथ उत्तर प्रदेश और बंगाल के साथ छत्तीसगढ़ में अपना नेटवर्क तैयार कर लिया। वह लड़कियों को इस धंधे में लाने के लिए काफी दिमाग से काम करता था। वह मजबूर और गरीब लड़कियों की तलाश करता था, पहले उनकी मदद करता थी फिर उनका सौदा करता था।

पुलिस की पकड़ में आई लड़कियों ने ऐसे कई खुलासे किए हैं। लड़कियों ने बताया है कि वह अगर मना करती थीं तो उसे काफी मारा पीटा जाता था। कई लड़कियां ऐसी भी हैं जिन्हें मना करने पर कमरे में बंद कर दिया जाता था और खाना पीना तक नहीं दिया जाता था।

पुलिस की गिरफ्त से दूर सेक्स वर्करों का जादूगर

गुलशन उर्फ बिक्कू कुमार पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बचपन बचाओ अभियान और पटना पुलिस के जॉइंट स्टिंग ऑपरेशन में गुलशन के काले कारनामे का खुलासा हुआ था। पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के प्रांजल होटल में छापेमारी कर बुकिंग कर लाई गई दो लड़कियों को बरामद किया था और इस धंधे में संलिप्त होटल के कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया था।

लड़कियाें की निशानदेही पर पुलिस ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद में नन्हे के मकान में छोपमारी कर गुलशन उर्फ बिक्कू की पार्टर छोटी सिंह को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया। इस क्रम में पुलिस ने गुलशन द्वारा अलग अलग राज्यों से लाई गई लड़कियों को भी बरामद कर लिया।

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सेक्स रैकेट का पूरा धंधा वॉट्सऐप से चलता था। पुलिस ने देह व्यापार में लाई गई 7 लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस का कहना है कि गुलशन के गिरफ्त में आने के बाद और बड़ा खुलासा हो सकता है। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। सूत्रों की माने तो गुलशन की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ छत्तीसगढ़ के नेटवर्क का भी खुलासा हो जाएगा।

इसके साथ ही गुलशन बिहार में सक्रिय सेक्स रैकेट और उसमें शामिल लोगों के बारे में भी सटीक जानकारी दे सकता है। पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को मुक्त करार सेंटरों को सौंप दिया गया है। अब गुलशन उर्फ बिक्कू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।