पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भोजपुर में चचेरे भाइयों की पिटाई:मामूली विवाद को लेकर हुई बकझक, विरोध करने पर जमकर पीटा

भोजपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भोजपुर में चचेरे भाइयों की पिटाई। - Money Bhaskar
भोजपुर में चचेरे भाइयों की पिटाई।

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत करनामेपुर बाजार पर रविवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाइयों की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे दोनों जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियो में शाहपुर थाना क्षेत्र के देवमलपुर गांव निवासी नारायण ओझा के पुत्र तालकेश्वर ओझा एवं रामउदार ओझा के पुत्र एवं उसका चचेरा भाई अजय ओझा शामिल है।

इधर, जख्मी अजय ओझा ने बताया कि उनका भाई रविवार की सुबह करनामेपुर बाजार पर अपना बाइक लेकर गया था। तभी अन्य गांव का एक युवक उसे जबरन महुआर जाने के लिए कहने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उनके बीच तू-तू-मैं-मैं हुई।

देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों चचेरे भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।